Edited By Vijay, Updated: 15 Sep, 2024 09:20 PM
कुल्लू के ऐतिहासिक मैदान ढालपुर में टी-10 टैनिस बाल नैशनल चैंपियनशिप 2024-24 का आगाज हो गया है। 17 सितम्बर तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में देशभर के 19 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं...
कुल्लू (गौरीशंकर): कुल्लू के ऐतिहासिक मैदान ढालपुर में टी-10 टैनिस बाल नैशनल चैंपियनशिप 2024-24 का आगाज हो गया है। 17 सितम्बर तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में देशभर के 19 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें 19 लड़के और 6 लड़कियों की टीमें शामिल हैं। लड़का और लकड़ी वर्ग की इस चैंपियनशिप का आयोजन टी-10 टैनिस बाल एसोसिएशन इंडिया से एफिलिएटिड टी-10 टैनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश कर रहा है। चैंपियनशिप के शुरूआती दौर में खेले गए मैचों में सबसे रोमांचक मैच ओडिशा और हरियाणा के मध्य खेला गया, जिसमें ओडिशा ने हरियाणा को बुरी तरह से शिकस्त दी है।
गोवा ने झारखंड को 43 रनों से हराया
दिनभर खेले गए सभी मैचों की बात करें तो गोवा और झारखंड के बीच खेले गए मैच में गोवा ने 5 विकेट के नुक्सान पर 71 रन बनाए और झारखंड की टीम 28 रनों पर ही ढेर हो गई और गोवा की टीम ने यह मैच 43 रनों के अंतर से जीत लिया, जबकि दूसरा मैच मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच खेला गया, जिसमें 6 ओवर में मध्य प्रदेश की टीम ने 9 विकेट खोकर 45 रन बनाए। जवाब में उतरी महाराष्ट्र की टीम ने 46 रन बनाए और एक रन से मैच को जीत लिया। इसके अलावा तीसरा मैच ओडिशा और हरियाणा के मध्य खेला गया, जिसमें 8 ओवर में ओडिशा के खिलाड़ियों ने 140 रन बनाए और हरियाणा ने 8 ओवरों में 49 रन बनाए और ओडिशा ने 91 रनों के अंतर से मैच जीत लिया।
वर्ष में एक चैंपियनशिप कुल्लू में करवाने का रहेगा प्रयास
इस मौके पर टी-10 टैनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव अभिषेक सिंह और टी-10 टैनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पंकज कुमार ने बताया कि कुल्लू में टी-10 टैनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हिमाचल इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है। साल में एक चैंपियनशिप कुल्लू में हो यह प्रयास रहेगा, यह मैच लीग के हिसाब से करवाए जा रहे हैं और मौसम के बिगड़ते हालातों को देखते हुए इन मैचों को 6 ओवर का करवाया जा रहा है। हालांकि कुछ 8 ओवर के मैच करवाए गए हैं लेकिन अब सभी मैच 6 ओवर के करवाए जाएंगे।
इन राज्यों की टीमें ले रहीं प्रतियोगिता में भाग
एसोसिएशन के प्रदेश सचिव पंकज कुमार ने बताया कि इस चैंपियनशिप में देशभर के 19 राज्यों की टीमों में झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, विहार, गोवा, हरियाणा, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, नाॅर्थ कर्नाटक, विदरवा, एआईआईबी (आल इंडिया इंडस्ट्रीयल स्टेट बोर्ड) की टीमें भाग लेने पहुंची हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here