Edited By Kuldeep, Updated: 11 Jan, 2025 10:10 PM
पत्नी की बेवफाई से तंग मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने घर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। उसका विवाह करीब 10 वर्ष पूर्व हुआ था और उसके 2 बच्चे भी हैं लेकिन 2 साल पहले पत्नी के संबंध किसी और के साथ हो गए और वह पति व बच्चों को छोड़कर चली गई थी।
सुंदरनगर (सोढी): पत्नी की बेवफाई से तंग मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने घर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। उसका विवाह करीब 10 वर्ष पूर्व हुआ था और उसके 2 बच्चे भी हैं लेकिन 2 साल पहले पत्नी के संबंध किसी और के साथ हो गए और वह पति व बच्चों को छोड़कर चली गई थी। आरोप है कि पत्नी के जिसके साथ संबंध हैं, वह पति को तंग व परेशान करता था, जिस कारण वह मानसिक तौर पर परेशान रहता था और इसी परेशानी तथा पत्नी के बेवफाई के चलते उसने मौत को गले लगा लिया। मृतक की मौसी के बेटे की शिकायत पर थाना धनोटू में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार थाना में दी शिकायत में संदीप कुमार पुत्र अच्छर राम ने कहा है कि उसकी मौसी के बेटे मनोहर लाल पुत्र जगदीश कुमार निवासी हलेल तहसील सुंदरनगर का विवाह करीब 10 वर्ष पहले हुआ था। विवाह के 7-8 साल तक मनोहर व उसकी पत्नी में संबंध ठीक थे और उनके 2 बच्चे भी थे लेकिन करीब 2 वर्ष पूर्व मनोहर की पत्नी के संबंध विक्रमजीत नामक व्यक्ति के साथ हो गए और वह पति व बच्चों को छोड़कर उसके पास चली गई। जिस कारण वह लगातार तनाव में रहता था।
संदीप ने आरोप लगाया है कि विक्रमजीत मनोहर लाल को लगातार मैसेज कर तंग व परेशान करता था। इसी परेशानी में उसने घर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले में धारा 108, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।