Edited By Kuldeep, Updated: 07 Apr, 2025 03:39 PM
बीएसएल थाना के तहत अप्पर बैहली क्षेत्र निवासी दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। जब वह शाम तक घर न पहुंची तो चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश की।
सुंदरनगर (सोढी): बीएसएल थाना के तहत अप्पर बैहली क्षेत्र निवासी दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। जब वह शाम तक घर न पहुंची तो चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। जिसके बाद उन्होंने बीएसएल थाना में बेटी के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज करवाई प्राथमिकी में पिता ने कहा है कि उसकी 14 साल की बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है और वह शनिवार दोपहर बाद से लापता है।
उन्होंने बेटी को हर संभावित स्थल पर तलाश किया और उसके दोस्तों से भी पूछताछ की लेकिन उसका कोई पता न चल पाया है। पिता ने बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए पुलिस ने उसकी जल्द तलाश करने की गुहार लगाई है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि थाना में प्राथमिकी दर्ज कर नाबालिगा की तलाश आरंभ कर दी गई है।