Edited By Kuldeep, Updated: 29 Mar, 2025 08:17 PM

जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर के प्रशिक्षु ने पुंघडू में अपने किराए के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी है।
सुंदरनगर (सोढी): जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर के प्रशिक्षु ने पुंघडू में अपने किराए के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी है। पुलिस के अनुसार निशान सिंह (22) पुत्र सुदर्शन निवासी गांव सिनुला, डाकघर लिग्गा, तहसील सलूनी व जिला चम्बा सुंदरनगर स्थित जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में छठे सैमेस्टर में पढ़ाई कर रहा था। सुबह घर से आ रहे फोन को जब उसने नहीं उठाया तो परिजनों ने यहां के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही उसकी बहन को इस बारे बताया।
चिंतित बहन करीब 12 बजे भाई के पुंघडू स्थित कमरे में पहुंची तो उसे फंदे से लटका पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवाया। प्रशिक्षु युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसको लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है। कमरा खंगालने पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही समय और कारण पता चल पाएगा। फिर भी पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।