Edited By Kuldeep, Updated: 30 Jul, 2025 04:05 PM

सुंदरनगर थाना पुलिस के दल ने पुंघ में फोरलेन पर नाके के दौरान 2 युवकों को 350 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर थाना पुलिस के दल ने पुंघ में फोरलेन पर नाके के दौरान 2 युवकों को 350 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। सुंदरनगर थाना की टीम ने बुधवार दोपहर पुंघ फोरलेन पर नाका लगा रखा था कि इस दौरान पैदल जा रहे 2 युवक पुलिस को देख कर घबरा गए। जब शक के आधार पर उनकी तलाशी ली तो उनके संयुक्त स्वामित्व में पाए गए एक बैग में 350 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार (28) पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव थूआरी, डाकघर लारजी, तहसील सैंज व जिला कुल्लू और आशीष शर्मा (29) पुत्र लोतराम शर्मा निवासी गांव व डाकघर नगवाईं, तहसील औट व जिला मंडी के रूप में हुई है। डीएसपी भारत भूषण ने चरस बरामद करने की पुष्टि की है।