Edited By Vijay, Updated: 19 Dec, 2025 02:48 PM

चम्बा जिले के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ मुस्तैदी दिखाते हुए अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक कार से अंग्रेजी और देसी शराब की 16 पेटियां (कुल 192 बोतलें) बरामद की हैं।
तुनुहट्टी (संजय): चम्बा जिले के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ मुस्तैदी दिखाते हुए अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक कार से अंग्रेजी और देसी शराब की 16 पेटियां (कुल 192 बोतलें) बरामद की हैं। पुलिस ने मौके पर ही शराब और कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना वीरवार रात करीब 9 बजे की है। पुलिस की एक टीम चेक पोस्ट प्रभारी एएसआई विवेक कुमार के नेतृत्व में तुनुहट्टी बैरियर पर रूटीन नाकेबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पंजाब के दुनेरा की ओर से चम्बा आ रही एक कार (नंबर HP 37B-5690) को जब जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया तो चालक घबरा गया। पुलिस को देखते ही कार चालक ने गाड़ी को वापस मोड़कर पीछे भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही दूरी पर कार को घेर लिया और चालक को दबोच लिया।
जब पुलिस दल ने कार की गहनता से तलाशी ली तो उसके भीतर से अवैध शराब की खेप बरामद हुई। कार से 2 पेटी (24 बोतलें) अंग्रेजी शराब और 14 पेटी (168 बोतलें) देसी शराब बरामद की गई। जब पुलिस ने चालक से शराब ले जाने का परमिट या लाइसैंस मांगा, तो वह कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। कार चालक की पहचान आयुष पराशर पुत्र तपेंदर पराशर निवासी गांव रंगड़, डाकघर सयोह, तहसील धर्मपुर व जिला मंडी के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए चम्बा के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार सकलानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कार और शराब को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।