Edited By Kuldeep, Updated: 03 Nov, 2025 04:55 PM

धनोटू थाना पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की बस में रखे अज्ञात व्यक्ति के बैग से 225 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने तरोट में फोरलेन बस स्टाॅप के निकट नाका लगाया था और इसी दौरान कुल्लू से आ रही बस को जांच के लिए रोका गया, जब पुलिस ने बस की जांच शुरू की तो...
सुंदरनगर (सोढी): धनोटू थाना पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की बस में रखे अज्ञात व्यक्ति के बैग से 225 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने तरोट में फोरलेन बस स्टाॅप के निकट नाका लगाया था और इसी दौरान कुल्लू से आ रही बस को जांच के लिए रोका गया, जब पुलिस ने बस की जांच शुरू की तो एक काले रंग का बैग मिला। पूछताछ करने पर किसी भी यात्री ने इसे अपना नहीं बताया। जब बैग खोलकर चैक किया, तो उसमें चरस बरामद हुई। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।