Edited By Kuldeep, Updated: 01 Oct, 2025 04:36 PM

बुधवार को सुंदरनगर थाना पुलिस के दल ने पुंघ फोरलेन पर नाकाबंदी के दौरान पंजाब के मोगा निवासी बाइक सवार व्यक्ति को 20 ग्राम चिट्टा और 18 हजार की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।
सुंदरनगर (सोढी): बुधवार को सुंदरनगर थाना पुलिस के दल ने पुंघ फोरलेन पर नाकाबंदी के दौरान पंजाब के मोगा निवासी बाइक सवार व्यक्ति को 20 ग्राम चिट्टा और 18 हजार की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सुंदरनगर सुंदरनगर के दल ने एएसआई दौलत राम के नेतृत्व में नाका लगा रखा था और इसी दौरान मंडी की तरफ से आ रही पंजाब नंबर की बाइक को पुलिस ने जांच के लिए रोका।
संदेह होने पर जब पुलिस ने बाइक सवार की तलाशी ली तो उससे 20 ग्राम चिट्टा और 18 हजार रुपए नकद बरामद हुए। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया आरोपी की पहचान लखवीर सिंह (45) पुत्र मोहिंदर सिंह निवासी मकान नम्बर-50, नजदीक पुराण दी चकी प्रीत नगर, मोगा के रूप में हुई है। आरोपी नशे की खेप कहां से लाया और किसे सप्लाई करने जा रहा था, को लेकर जांच की जी रही है।