जमीन धंसने से पलटा गैस सिलैंडरों से भरा ट्रक, 20 सिलैंडर फटे

Edited By Kuldeep, Updated: 18 Sep, 2023 04:33 PM

sujanpur gas cylinder truck overturned

सोमवार सुबह करीब पौने 8 बजे सुजानपुर-संधोल वाया जंगलबैरी सड़क पर जंगल खास के पास वाहनों को पास देते समय जमीन धंसने से गैस सिलैंडरों से भरे ट्रक के बिजली के खंभे पर पलटने से ट्रक में आग लग गई।

सुजानपुर (अश्विनी): सोमवार सुबह करीब पौने 8 बजे सुजानपुर-संधोल वाया जंगलबैरी सड़क पर जंगल खास के पास वाहनों को पास देते समय जमीन धंसने से गैस सिलैंडरों से भरे ट्रक के बिजली के खंभे पर पलटने से ट्रक में आग लग गई। ट्रक में आग लगने के बाद गैस सिलैंडरों में एक के बाद एक धमाके होने लगे। जैसे ही ट्रक में आग लगी तो ट्रक चालक तिलक राज ने भागकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार सड़क के किनारे जगह कच्ची थी तथा अन्य वाहनों को पास देते समय बिजली के खंभे पर पलटे ट्रक से 11के.वी. विद्युत लाइन की तारें टूट गईं, जिससे यह हादसा हुआ।

ट्रक चालक तिलक राज घरेलू एवं व्यावसायिक गैस सिलैंडरों की जालंधर से सप्लाई लेकर संधोल क्षेत्र के कोठोआं जा रहा था। ट्रक में लगभग 270 घरेलू व 24 व्यावसायिक गैस सिलैंडर थे, जिनमें से 20 घरेलू व व्यावसायिक गैस सिलैंडर जलकर राख हो गए। गैस सिलैंडर फटने से क्षेत्र में धमाकों की आवाजें गूंजने लगीं तथा ट्रक के जलने से ही करीब 25 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग चौकी सुजानपुर को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम गाड़ी लेकर घटनास्थल पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद 294 गैस सिलैंडरों में से करीब 270 को जलने से बचा लिया। उसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग को काबू किया।

अधिकारियों ने नहीं उठाए ग्रामीणों के फोन
इस घटनाक्रम के बारे में ग्रामीण जब विद्युत बोर्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसकी सूचना दे रहे थे तो किसी भी अधिकारी व कर्मचारी ने ग्रामीणों का फोन नहीं उठाया। बाद में जब ट्रक में लगी आग पूरी तरह से प्रबल हो गई, तब विद्युत बोर्ड के एक कर्मचारी ने फोन उठाया और उसके तुरंत बाद विद्युत लाइन की सप्लाई को बंद किया गया।

नजदीक बस्ती होती तो हो सकता था बड़ा हादसा
गनीमत यह रही कि जहां पर यह हादसा हुआ, वहां पर कोई बस्ती नहीं थी। जिस स्थान पर ट्रक को आग लगी, वहां पर एक रिहायशी मकान को छोड़कर चारों ओर खुले खेत थे। ट्रक में आग लगने के बाद सिलैंडर फटने के धमाकों की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे, लेकिन सिलैंडरों के धमाकों से निकलने वाली ज्वाला को देखकर किसी का भी हौसला ट्रक तक पहुंचने का नहीं हो रहा था।

सूचना मिलते ही बंद कर दी थी विद्युत लाइन : एस.डी.ओ.
विद्युत बोर्ड उपमंडल सुजानपुर के सहायक अभियंता गोपाल भाटिया ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत 33 के.वी. विद्युत लाइन को बंद करवा दिया था। उन्होंने उस आरोप को सिरे से खारिज किया कि अधिकारियों ने ग्रामीणों के फोन रिसीव नहीं किए गए।


सूचना मिलते ही दिए तत्काल कार्यवाही के निर्देश : एस.डी.एम.
एस.डी.एम. सुजानपुर राकेश शर्मा का कहना है कि उन्हें इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत अग्रिशमन विभाग को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए थे तथा मौके पर पहुंचकर विभाग की टीम ने आग पर काबू पर पाया। किसी तरह की जान का नुक्सान नहीं हुआ है। ट्रक का करीब 25 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

जमीन धंसने से पलटा ट्रक, कार्यवाही जारी : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी सुजानपुर ललित महंत ने बताया कि ट्रक चालक संधोल की तरफ से आ रहे वाहन को पास दे रहा था कि अपने वाहन को सड़क में लेते समय जमीन के धंसने से यह हादसा हुआ। पुलिस कार्यवाही कर रही है।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!