Edited By Kuldeep, Updated: 26 Apr, 2025 06:06 PM

राज्य सरकार ने 20 आयुर्वेदिक मैडीकल आफिसर (एएमओ) को स्थानांतरित किया है। इस संबंध में आयुष सचिव की ओर से अधिसूचना जारी कर दी है। इनमें म्यूचुअल आधार पर ट्रांसफर हुई है।
शिमला (संतोष): राज्य सरकार ने 20 आयुर्वेदिक मैडीकल आफिसर (एएमओ) को स्थानांतरित किया है। इस संबंध में आयुष सचिव की ओर से अधिसूचना जारी कर दी है। इनमें म्यूचुअल आधार पर ट्रांसफर हुई है। इनमें डा. यशपाल शर्मा को ठैला शिमला से क्यारटू शिमला, डा. अंजु देवी को क्यारटू शिमला से ठैला शिमला, डा. करूणेश को अर्की सोलन से गोहरी सोलन, डा. निशा राणा को पंढेर हमीरपुर से फमहोल हमीरपुर, डा. पंकज डोगरा को नोहांगी हमीरपुर से मान हमीरपुर, डा. गौरव चौपड़ा को फमहोल से सालाउणी हमीरपुर, डा. इंद्र कुमार को खानलग सोलन से अर्की सोलन, डा. योगराज को गोहरी सोलन से खानलग, डा. पल्ली को मान हमीरपुर से नोहांगी हमीरपुर, डा. सुप्रिया सूद को सालाउणी हमीरपुर से पंढेर हमीरपुर, डा. संजीव सभरवाला को झरेट जग्गियां कांगड़ा से मुहालखर कांगड़ा, डा. लोकेश कुमार झिंग्टा को नाभा शिमला से डुम्मी शिमला, डा. कंचन देवी को घोरपीठ कांगड़ा से नौरा कांगड़ा, डा. विवेक कुंवर को डुम्मी शिमला से नाभा शिमला, डा. मृदुला शर्मा को सादुबरग्रां कांगड़ा से घीण कांगड़ा, डा. रोविन संतोषी को घीण कांगड़ा से साधुबराग्रां, डा. निशा कुमारी को मुहालखर कांगड़ा से झरेट जग्गियां कांगड़ा, डा. मुमताज को गौंदपुर बनेहड़ा ऊना से नंगल जरियालां ऊना, डा. शिल्पी शर्मा को नंगल जरियालां से गौंदपुर बनेहड़ा और डा. कल्पना कुमारी को नौरा कांगड़ा से घोरपीठ कांगड़ा को तब्दील किया गया है।