Edited By Kuldeep, Updated: 26 Oct, 2024 04:26 PM
राज्य के 50 मेधावी छात्र एक्सपोजर विजिट के लिए इंग्लैंड जाएंगे। प्रदेश सरकार की ओर से इसकी अनुमति मिल गई है।
शिमला (प्रीति): राज्य के 50 मेधावी छात्र एक्सपोजर विजिट के लिए इंग्लैंड जाएंगे। प्रदेश सरकार की ओर से इसकी अनुमति मिल गई है। ऐसे में सरकार ने विभाग को जल्द छात्रों को शार्टलिस्ट करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान 50 छात्रों को एक्सपोजर विजिट पर भेजा जा रहा है। इसमें 40 छात्रों का चयन परीक्षा परिणाम के आधार पर होगा, जबकि इसमें 10 छात्र राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, स्काऊट एंड गाइड, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले शामिल किए जाएंगे।
इस दौरान जमा एक कक्षा से 20 और जमा दो कक्षा से 20 ऐसे छात्रों को विदेश भ्रमण के लिए चुना जाएगा, जिन्होंने दसवीं कक्षा की परीक्षा में 95 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त किए होंगे। यदि किन्हीं विद्यार्थियों के अंक समान पाए जाते हैं, जिस विद्यार्थी की आयु अधिक होगी, उसे चुना जाएगा। बताया जा रहा है कि जिलों से छात्रों के नाम भेज दिए गए है और अब निदेशालय स्तर पर इसकी अंतिम मैरिट सूची तैयार की जा रही है। सूत्रों की मानें तो इस विजिट का शैड्यूल जल्द ही तैयार कर लिया गया है। इस दौरान छात्रों को शिक्षण संस्थानों सहित युनिवर्सिटी का भी विजिट करवाया जाएगा और इंग्लैंड की शिक्षा प्रणाली बताई जाएगी। इस विजिट में छात्रों के साथ विभाग के अधिकारी और शिक्षक भी जाएंगे।
200 शिक्षक भी जाएंगे एक्सपोजर विजिट पर
इस दौरान प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 200 शिक्षक भी एक्सपोजर विजिट पर जाएंगे। उन्हें भी फरवरी और मार्च में विदेश भ्रमण पर भेजा जा रहा है। पिछली बार भी सरकार ने 200 शिक्षकों को सिंगापुर एक्सपोजर विजिट के लिए भेजा था। वहां शिक्षकों को स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया था, जिसके बाद विभाग ने शिक्षकों से फीडबैक ली।
इस दौरान विभाग की ओर से एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई, जिसे अमलीजामा पहनाया जा रहा है। गौर हो इस बार एक्सपोजर विजिट में शिक्षकों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का कहना है कि फरवरी में 50 छात्रों को एक्सपोजर विजिट के लिए इंग्लैंड भेजा जा रहा है। इसके लिए विभाग को जल्द ही 50 पात्र छात्रों की फाइनल सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here