Edited By Vijay, Updated: 20 Dec, 2025 07:27 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक (यूजी) स्तर की वार्षिक परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2026 से शुरू होंगी। इसके लिए बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा...
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक (यूजी) स्तर की वार्षिक परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2026 से शुरू होंगी। इसके लिए बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छात्र 10 जनवरी, 2026 तक बिना किसी विलंब शुल्क (लेट फीस) के विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इस तारीख के बाद आवेदन करने पर नियमानुसार लेट फीस वसूली जाएगी।
कॉलेजों और प्रधानाचार्यों के लिए निर्देश जारी
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों और संस्थानों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे ऑनलाइन पोर्टल पर केवल पात्र उम्मीदवारों के परीक्षा फॉर्म ही सत्यापित करें। किसी भी अपात्र उम्मीदवार को फॉर्म भरने की अनुमति न दी जाए। इसके अलावा, कंपार्टमैंट वाले और देर से प्रवेश लेने वाले छात्र भी इसी समय सीमा के भीतर अपने फॉर्म भरेंगे। यदि किसी छात्र को फॉर्म भरने में कठिनाई होती है तो वे अपने संबंधित कॉलेज या सीडीओई से संपर्क कर सकते हैं।
डिग्री पूरी करने और डिवीजन सुधार के लिए स्पैशल चांस
विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 से आगे के उन विद्यार्थियों को स्पैशल चांस (विशेष मौका) दिया है, जिनकी डिग्री अधूरी है या जो अपने डिवीजन में सुधार करना चाहते हैं। कार्यकारी परिषद की मंजूरी के बाद इसकी अधिसूचना जारी हो गई है। ऐसे उम्मीदवार 10,000 रुपए प्रति वर्ष शुल्क का भुगतान करके 10 जनवरी तक अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। 10 जनवरी के बाद इन आवेदनों पर भी विलंब शुल्क लागू होगा।