Edited By Kuldeep, Updated: 27 Dec, 2024 10:53 PM
नगर निगम मंडी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक स्कूल की चौथी मंजिल से 12वीं कक्षा की छात्रा द्वारा छलांग लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब पौने 11 बजे छात्रा और एक छात्र के बीच स्कूल के प्रवेश द्वार के बाहर किसी बात को...
मंडी (रजनीश): नगर निगम मंडी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक स्कूल की चौथी मंजिल से 12वीं कक्षा की छात्रा द्वारा छलांग लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब पौने 11 बजे छात्रा और एक छात्र के बीच स्कूल के प्रवेश द्वार के बाहर किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई। जब इस बहसबाजी की जानकारी स्कूल प्रबंधन को मिली तो उन्होंने छात्र-छात्रा को बुलाकर बातचीत की। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों बच्चों के अभिभावकों को स्कूल बुलाया और बातचीत से मामला सुलझा लिया। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर घोषित अवकाश के कारण स्कूल प्रशासन बच्चों को स्कूल से वापस भेजने के लिए बसों आदि के प्रबंधन में व्यस्त था कि इसी दौरान छात्रा ने अचानक चौथी मंजिल से छलांग लगा दी।
इसके बाद घायल छात्रा को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी ले जाया गया, जहां से उसे लाल बहादुर शास्त्री मैडीकल कालेज नेरचौक रैफर कर दिया गया। बाद में नेरचौक से भी इस छात्रा को पीजीआई रैफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही प्रोबेशन आईपीएस अभिनंदन और एसएचओ सदर देशराज स्कूल पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस थाना सदर मंडी के प्रभारी देशराज ने बताया कि छात्रा का परिवार मंडी में क्वार्टर में रहता है। बच्चों में बहसबाजी हुई थी और प्रारंभिक जांच में सीसीटीवी की फुटेज आदि पुलिस ने कब्जे में ले ली है। अब स्कूल परिसर के बाहर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच की जाएगी।