प्रदेश सरकार ने मणिकर्ण में पर्यटकों के उपद्रव को रोकने के लिए किए पुख्ता इंतजाम

Edited By Kuldeep, Updated: 10 Jun, 2024 05:52 PM

state government manikaran tourists preventing disturbance

प्रदेश सरकार ने धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण में पर्यटकों के उपद्रव को रोकने के लिए कई इंतजाम किए हैं। इनमें सुमा रोपा नामक स्थान पर एक चैक पोस्ट स्थापित की गई है।

शिमला (मनोहर): प्रदेश सरकार ने धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण में पर्यटकों के उपद्रव को रोकने के लिए कई इंतजाम किए हैं। इनमें सुमा रोपा नामक स्थान पर एक चैक पोस्ट स्थापित की गई है। इस चैक पोस्ट पर सीसीटीवी के माध्यम से प्रत्येक गाड़ी का पंजीकरण ऑनलाइन किया जाता है। संदेह होने पर गाड़ियों की वास्तविक चैकिंग भी शुरू कर दी गई है। पिछले वर्ष पर्यटकों के हंगामे जैसी स्थिति फिर से उत्पन्न न हो, इसके लिए नियमित नाके तथा मोबाइल वाहनों से क्षेत्र में दिन-रात गश्त लगाकर नजर रखी जा रही है। मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव और न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने सरकार के इस वक्तव्य के बाद इस मामले से जुड़ी जनहित याचिका को बंद कर दिया। सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि पिछले वर्ष घटी घटना में संलिप्त पाए गए 13 आरोपियों के खिलाफ चालान दायर कर दिया गया है और इन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने दैनिक समाचार पत्रों में उपरोक्त घटना को लेकर छपी खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया था।

6 मार्च 2023 को खबर प्रकाशित हुई थी कि पंजाब से आए पर्यटकों ने मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर पर हंगामा किया। ग्रीन टैक्स नहीं देने पर सैलानी मजदूरों से उलझ गए और देखते ही देखते करीब 100 मोटरसाइकिल सवार सड़क पर जमा हो गए। हुड़दंगबाजों ने नारेबाजी से माहौल तनावपूर्ण बना दिया। 7 मार्च 2023 को प्रकाशित खबर के अनुसार पंजाब से आए पर्यटकों ने मणिकर्ण भी में उत्पात मचाया। 6 मार्च 2023 की रात को मणिकर्ण में दंगे जैसी स्थिति देखी गई। बीयर की बोतलें नैना माता मंदिर की ओर सड़क पर फैंक दीं। उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और मंदिरों, घरों और 20 वाहनों में लोहे की छड़ों और लाठियों से तोड़फोड़ की। कोर्ट ने इन घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को मामले में स्थिति स्पष्ट करने के आदेश दिए थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!