शिमला विंटर कार्निवल में यह Singer मचाएंगे धमाल, जानें प्रशासन के पुख्ता इंतजाम?

Edited By Jyoti M, Updated: 22 Dec, 2025 10:56 AM

singers will rock the stage at the shimla winter carnival

शिमला की बर्फीली वादियों में इस बार सुरों का ऐसा सैलाब उमड़ने वाला है, जो कड़ाके की ठंड में भी रोमांच की गर्मी भर देगा। पहाड़ों की रानी शिमला अपने वार्षिक 'विंटर कार्निवल' के लिए पूरी तरह सज चुकी है, जहां 24 दिसंबर से लेकर नए साल के आगाज तक मनोरंजन...

हिमाचल डेस्क। शिमला की बर्फीली वादियों में इस बार सुरों का ऐसा सैलाब उमड़ने वाला है, जो कड़ाके की ठंड में भी रोमांच की गर्मी भर देगा। पहाड़ों की रानी शिमला अपने वार्षिक 'विंटर कार्निवल' के लिए पूरी तरह सज चुकी है, जहां 24 दिसंबर से लेकर नए साल के आगाज तक मनोरंजन का महाकुंभ सजेगा।

सुरों की महफिल और सांस्कृतिक विरासत का मिलन

ऐतिहासिक रिज मैदान एक बार फिर गवाह बनेगा एक ऐसे उत्सव का, जहाँ हिमाचल की लोक संस्कृति और आधुनिक संगीत का संगम होगा। नगर निगम शिमला ने इस भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली है। कार्निवल का मुख्य आकर्षण 'स्टार नाइट्स' होंगी, जिसकी शुरुआत 24 दिसंबर की शाम पंजाबी गायक रोहनप्रीत और पूजा पंडित के धमाकेदार गानों से होगी।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:

महानाटी का वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रयास: उत्सव के पहले दिन मालरोड पर करीब 200 महिलाओं द्वारा पारंपरिक 'महानाटी' डाली जाएगी, जो हिमाचल की समृद्ध संस्कृति का दर्शन कराएगी।

वॉयस ऑफ शिमला: स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने के लिए शाम 5 से 6:30 बजे तक गायन प्रतियोगिता आयोजित होगी।

मुख्य अतिथि: प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस रंगारंग उत्सव का औपचारिक शुभारंभ करेंगे।

पर्यटन को बढ़ावा: महापौर सुरेंद्र चौहान के अनुसार, इस आयोजन का लक्ष्य सर्दियों में पर्यटकों को आकर्षित करना और स्थानीय व्यंजनों व कला को वैश्विक पहचान दिलाना है।

सुरक्षा और सुविधा: रात 10 बजे तक मिलेगा सफर का साथ

नगर निगम और जिला प्रशासन ने पर्यटकों व स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।

परिवहन सुविधा: आमतौर पर शाम को थम जाने वाली एचआरटीसी टैक्सियां अब कार्निवल के दौरान रात 10 बजे तक चलेंगी। संजौली, छोटा शिमला, न्यू शिमला और समरहिल जैसे इलाकों के लिए विशेष सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

प्रशासनिक मुस्तैदी: एडीएम प्रोटोकॉल और पुलिस बल के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया है, ताकि देर रात तक चलने वाले कार्यक्रमों में कोई व्यवधान न आए।

कलाकारों का पूरा कैलेंडर (24 दिसंबर - 1 जनवरी) 

इस नौ दिवसीय उत्सव में हर दिन एक नया रंग देखने को मिलेगा:

24 दिसंबर-पंजाबी गायक हनप्रीत और पूजा पंडित 

25 दिसंबर- अरुण जस्टा एवं राजीव शर्मा

26 दिसंबर-राजेश त्यागी और पंकज ठाकुर

27 दिसंबर- राजीव राजा, इंद्रजीत सिंह व रमा भारती

28 दिसंबर- सुनील कुमार और ईशान भारद्वाज

29 दिसंबर-किन्नौरी सुरों का जादू (बीरबल, काकू राम, पारस व अन्य)

30 दिसंबर- कुमार साहिल, किशन वर्मा और अंजलि नानक

31 दिसंबर- हारमनी ऑफ पाइन (पुलिस बैंड), हन्नी नेगी और गौरव

01 जनवरी- हेमा सरदेसाई (बॉलीवुड सिंगर) और अब्राहिम कुरैशी (कॉमेडी)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!