खनन को लेकर SP Una एक्शन में, एक हफ्ते में 3 दर्जन वाहनों के चालान कर वसूला लाखों का जुर्माना

Edited By Vijay, Updated: 19 Feb, 2020 04:06 PM

sp in action mode invoice of 3 dozen vehicles and collected fine of millions

जिला ऊना में खनन को लेकर सरकार और प्रशासन लगातार विपक्ष के निशाने पर रहते हैं लेकिन पुलिस खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दावा कर रही है। ऊना में बतौर एसपी पद्भार संभालने के बाद आईपीएस अधिकारी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन खनन के खिलाफ एक्शन में आ गए हैं।

ऊना (अमित): जिला ऊना में खनन को लेकर सरकार और प्रशासन लगातार विपक्ष के निशाने पर रहते हैं लेकिन पुलिस खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दावा कर रही है। ऊना में बतौर एसपी पद्भार संभालने के बाद आईपीएस अधिकारी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन खनन के खिलाफ एक्शन में आ गए हैं। एसपी के निर्देशों के बाद ऊना पुलिस ने एक सप्ताह में खनन सामग्री की सप्लाई कर रहे करीब 3 दर्जन टिप्परों और ट्रैक्टरों के चालान करके लगभग 3 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया है। एसपी ने भविष्य में भी खनन के खिलाफ सख्ती से निपटने का दावा किया है।
PunjabKesari, Tipper Image

2019 में वसूला 45.51 लाख रुपए जुर्माना

बता दें कि वर्ष 2018 में ऊना पुलिस ने 310 वाहनों, जिसमें 100 टिप्पर, 22 ट्रक, 174 ट्रैक्टर और 14 जेसीबी के खिलाफ खनन नियमों को ठेंगा दिखाने पर कार्रवाई करते हुए करीब 28.37 लाख रुपए जुर्माना वसूला था। वहीं वर्ष 2019 में ऊना पुलिस ने 507 वाहनों को खनन नियमों की अवहेलना करते हुए पकड़ा और उनसे करीब 45.51 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया है।
PunjabKesari, Tipper Image

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!