Sirmour: नाहन और पांवटा साहिब में अब तक 8,000 स्मार्ट मीटर्स का किया सर्वे

Edited By Kuldeep, Updated: 27 Dec, 2024 04:32 PM

so far 8 000 smart meters have been surveyed in nahan and paonta sahib

जिला सिरमौर में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने को सर्वे जारी है। फिलहाल यह सर्वे नाहन और पांवटा साहिब उपमंडलों में किया जा रहा है।

नाहन (आशु): जिला सिरमौर में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने को सर्वे जारी है। फिलहाल यह सर्वे नाहन और पांवटा साहिब उपमंडलों में किया जा रहा है। इसके तहत अभी तक नाहन और पांवटा साहिब शहरी क्षेत्रों में करीब 8,000 उपभोक्ताओं के मीटर्स का सर्वे किया जा चुका है, जिनमें क्रमशः 4000-4000 उपभोक्ताओं के मीटर शामिल हैं।

3 उपमंडलों में जल्द शुरू होगा सर्वे
सर्वे का यह कार्य टीडीसी मैनेजमैंट कंसल्टैंट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से करवाया जा रहा है। लिहाजा संबंधित कंपनी के कर्मी नाहन और पांवटा साहिब में उपभोक्ताओं के घर-घर और व्यवसायिक संस्थानों में दस्तक देकर सर्वे के कार्य में जुटे हुए हैं। जल्द ही जिले के अन्य 3 उपमंडलों राजगढ़, शिलाई और रेणुका जी में भी सर्वे का कार्य शुरू किया जाएगा।
लोगों का नहीं मिल रहा सहयोग
बता दें कि जिला सिरमौर में घरेलू और व्यावसायिक करीब 1.82 लाख उपभोक्ताओं के पुराने मीटरों के स्थान पर ये स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। सर्वे का कार्य  करने वाले कर्मियों को लोगों का सहयोग भी नहीं मिल रहा है। लोग उन पर भरोसा नहीं कर रहे हैं।

स्मार्ट मीटर के फायदे
स्मार्ट मीटर एक इलैक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो बिजली की खपत, वोल्टेज, करंट और पावर फैक्टर जैसी जानकारी को रिकार्ड करता है। यह मीटर वायरलैस या वायर्ड नैटवर्क के जरिए युटिलिटी प्रोवाइडर से जुड़ता है।स्मार्ट मीटर के कई फायदे हैं। एक स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी। यदि कोई मीटर से छेड़छाड़ करता भी है तो इसका मैसेज सीधे बोर्ड के पास पहुंच जाएगा। दूसरा यदि कोई उपभोक्ता समय पर बिल की अदायगी नहीं करता है तो कनैक्शन काटने के लिए बोर्ड कर्मियों को मौके पर जाने से छुटकारा मिल पाएगा। कार्यालय में कम्प्यूटर से एक कमांड देते ही संबंधित उपभोक्ता का बिजली कनैक्शन काट दिया जाएगा।

क्या कहते हैं विभाग के अधिकारी
विद्युत बोर्ड नाहन सर्कल के अधीक्षण अभियंता  दर्शन सिंह ने कहा कि नाहन और पांवटा साहिब में अब तक करीब 8000 मीटर्स का सर्वे किया जा चुका है। किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए उपभोक्ता किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक विद्युत बोर्ड कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

-

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!