Edited By prashant sharma, Updated: 06 Dec, 2021 03:27 PM

हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी के पिकनिक स्थल डायनकुंड जोकि समुंदर तल से 9500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है और स्नो प्वाइंट भी है। वहां की पहाड़ियों पर आज सुबह इस मौसम का पहला लगभग 1 इंच हिमपात हुआ
डलहौजी (सुभाष महाजन) : हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी के पिकनिक स्थल डायनकुंड जोकि समुंदर तल से 9500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है और स्नो प्वाइंट भी है। वहां की पहाड़ियों पर आज सुबह इस मौसम का पहला लगभग 1 इंच हिमपात हुआ जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई है और ठंड बढ़ गई है। डलहौजी में जो पर्यटक घूमने आए हुए हैं वह इस बर्फ को देखने के लिए और बर्फ का आनंद लेने के लिए विशेष रूप से डायनकुंड जा रहे हैं। दिसंबर और जनवरी दोनों महीने बर्फ के होते हैं स्थानीय लोगों को पूरी उम्मीद है कि आने वाले 2 महीनों में काफी मात्रा में पर्यटक डलहौजी का रुख करेंगे जिससे यहां के स्थानीय लोगों और होटल वालों को आर्थिक लाभ होगा।