Edited By Vijay, Updated: 19 Jun, 2022 07:56 PM

पुलिस थाना भरमौर के अंतर्गत एसएनसीसी-एफयू कांगड़ा की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक तस्कर को 502 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। पुलिस ने चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच शुरू की दी है। टीम ने रविवार को पठानकोट-भरमौर एनएच पर खड़ामुख के...
भरमौर (उत्तम): पुलिस थाना भरमौर के अंतर्गत एसएनसीसी-एफयू कांगड़ा की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक तस्कर को 502 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। पुलिस ने चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच शुरू की दी है। टीम ने रविवार को पठानकोट-भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान ओम प्रकाश पुत्र महाजन राम निवासी गांव सतनाला, डाकघर उलंसा, तहसील भरमौर वहां से पैदल आ रहा था। जब उसने नाकाबंदी पर पुलिस को देखा तो घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। संदेह के आधार पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे धर दबोचा। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 502 ग्राम चरस बरामद हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि वह चरस के धंधे में संलिप्त है। डीएसपी चम्बा अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि एक तस्कर को चरस के साथ पकड़ा है। चरस कहां से आई तथा कहां ले जाई रही थी इस बारे में पुलिस पता लगा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here