Edited By Vijay, Updated: 13 Feb, 2025 02:50 PM
![sit formed to investigate cattle slaughter case](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_50_336508106sit-ll.jpg)
सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत भौर के गांव हलेल में मवेशी की हत्या मामले की जांच को लेकर पुलिस ने 7 सदस्यीय स्पैशल इन्वैस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित की है।
सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत भौर के गांव हलेल में मवेशी की हत्या मामले की जांच को लेकर पुलिस ने 7 सदस्यीय स्पैशल इन्वैस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित की है। टीम ने घटनास्थल के साथ लगते क्षेत्र में लगभग 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि जांच में जुटी एसआईटी लगातार पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। वहीं क्षेत्र में लगे लगभग 10 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पुलिस टीम खंगाल रही है।
पुलिस ने जांच के दौरान 3 संदिग्ध लोगों के डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए आरएफएसएल मंडी भेजे हैं। पुलिस ने मौके के आसपास एक्टिवेट मोबाइल और फोन डंप डाटा को भी उठाया है। मामले में हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच अमल में लाई जा रही है और किसी भी पर संदेह होने पर उससे पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ने कहा कि आरएफएसएल से डीएनए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद उसमें जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर जांच में फोकस किया जाएगा।
गौरतलब है कि बीते 4 फरवरी को सुंदरनगर की ग्राम पंचायत भौर के गांव हलेल में शिकायतकर्ता राम कृष्ण पुत्र चीमडू राम की गऊशाला में बंधे मवेशी की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच को अमल में लाते हुए मौके का निरीक्षण फोरैंसिक टीम और मृत मवेशी का पोस्टमार्टम पशु विभाग के 3 चिकित्सकों की टीम से कराया गया है। पुलिस की जांच अभी जारी है और जल्द ही आरएफएसएल से रिपोर्ट आने के बाद मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here