Weather Update: हिमाचल में 11 तक खराब रहेगा मौसम, 446 सड़कें बंद, 360 ट्रांसफार्मर ठप्प

Edited By Kuldeep, Updated: 05 Aug, 2025 07:20 PM

shimla weather bad

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के ऑरैंज अलर्ट के बीच सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक लगातार मूसलाधार बारिश का क्रम जारी रहा।

शिमला (राजेश): हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के ऑरैंज अलर्ट के बीच सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक लगातार मूसलाधार बारिश का क्रम जारी रहा। सबसे ज्यादा असर आपदा से जूझ रहे मंडी जिले में देखने को मिला है, जहां लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। जिले के कई क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर हैं और हालात को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार मंडी में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक सर्वाधिक 151 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

इसके अलावा बाग्गी में 104, सुंदरनगर में 84, मुरारी देवी में 83, नादौन में 78, गोहर में 72, करसोग में 56, पालपमुर में 55, पंडोह में 53 और नंगल डैम में 49 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा जिलों के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरैंज अलर्ट जारी किया है, जबकि मंडी, हमीरपुर और सिरमौर में यैलो अलर्ट है। विभाग ने 6 अगस्त से 11 अगस्त तक राज्य के कई क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश का यैलो अलर्ट भी जारी किया है।

कोल डैम का जलस्तर बढ़ा, नदी-नालों से दूर रहने की सलाह
बारिश से कोल डैम का जलस्तर बढ़ गया है और डैम प्रबन्धन के मुताबिक अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। इसी तरह ब्यास नदी में भी जलस्तर बढ़ने के कारण पंडोह डैम के गेटों से अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों को नदी-नालों के किनारे न जाने की चेतावनी दी है। भारी बारिश से मंडी जिले के सराज क्षेत्र में भी जनजीवन दोबारा प्रभावित हो गया है।

3 नैशनल हाईवे व 436 सड़कें बंद, 360 बिजली ट्रांसफार्मर ठप्प
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण मंगलवार सुबह प्रदेशभर में 3 राष्ट्रीय उच्च मार्ग और 436 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। इसके अलावा प्रदेश में 360 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हो चुके हैं, जिनमें अकेले मंडी जिले में 286 ट्रांसफार्मर ठप्प हैं। कुल्लू जिले में 68 ट्रांसफार्मर बंद हुए हैं। इसके अलावा 257 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं।

अब तक प्रदेश में 194 लोगों की मौत
मौसम के इस कहर से अब तक भारी जानमाल का नुक्सान हो चुका है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष के मानसून सीजन में अब तक प्रदेशभर में कुल 194 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे अधिक 42 मौतें मंडी में हुई हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 31, शिमला, कुल्लू और चम्बा में 18-18, सोलन में 13, हमीरपुर में 12, ऊना में 12 और किन्नौर में 11 बिलासपुर में 8, लाहौल-स्पीति में 6 और सिरमौर में 5 लोगों की जान गई है।

सरकार की ओर से अब तक हुई क्षति का जो आकलन किया गया है, उसके अनुसार पूरे हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 1753 करोड़ रुपए का नुक्सान हो चुका है। इसमें सबसे अधिक नुक्सान लोक निर्माण विभाग को 888 करोड़ और जलशक्ति विभाग को 618 करोड़ रुपए का हुआ है। भारी बारिश का यह दौर अभी थमने के आसार नहीं दिख रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में नुक्सान और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!