Edited By Kuldeep, Updated: 21 Dec, 2024 10:21 PM
राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में सोमवार से मौसम बिगड़ सकता है, जबकि 27 दिसम्बर को निश्चित रूप से वर्षा व बर्फबारी होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है।
शिमला (संतोष): राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में सोमवार से मौसम बिगड़ सकता है, जबकि 27 दिसम्बर को निश्चित रूप से वर्षा व बर्फबारी होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 27 दिसम्बर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा, जिसका असर हिमाचल में भी दिखेगा।
23 व 24 दिसम्बर को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी, जबकि 27 दिसम्बर को मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर बारिश व हिमपात और मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में सूखे की मार झेल रहे इलाकों में इंद्रदेव मेहरबान हो सकते हैं। हालांकि 21, 22 व 23 दिसम्बर को निचले पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर शीतलहर से भीषण शीतलहर का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 24 दिसम्बर को यैलो अलर्ट, वहीं भाखड़ा बांध व बल्ह घाटी में पाला पड़ने का यैलो अलर्ट बताया गया है।
रिकार्ड नीचे गिर गया है न्यूनतम तापमान, दिन में खिलती है धूप
राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में अब न्यूनतम तापमान गिरने लगा है। ताबो का न्यूनतम तापमान रिकार्ड माइनस 14 डिग्री रहा है। कुकुमसेरी में माइनस 7.8, समधो में माइनस 6.8 डिग्री पहुंच गया है। इसके अलावा सुंदरनगर, भुंतर, कल्पा, मनाली, रिकांगपिओ, सेओबाग और बजौरा में भी न्यूनतम तापमान माइनस में बना हुआ है। राज्य में शनिवार को धूप खिली और ऊना में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री रहा, जबकि राजधानी शिमला में 16.4 डिग्री रहा है। दिन में धूप खिलने से तापमान में तो इजाफा हो रहा है, लेकिन रात्रि के तापमान में खासी गिरावट देखी गई है।