Edited By Kuldeep, Updated: 04 Jan, 2026 10:14 PM

दृष्टिबाधित जन संगठन अपनी मांगों को लेकर आज यानि सोमवार को सचिवालय के समीप चक्का जाम करेगा। इस दौरान सरकार का घेराव किया जाएगा।
शिमला (ब्यूरो): दृष्टिबाधित जन संगठन अपनी मांगों को लेकर आज यानि सोमवार को सचिवालय के समीप चक्का जाम करेगा। इस दौरान सरकार का घेराव किया जाएगा। दृष्टि बाधित जन संगठन पिछले लंबे अरसे से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। कई बार जन संगठन ने सरकार के खिलाफ धरने दिए और चक्का जाम किए, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है ऐसे में जन संगठन ने एक बार फिर सरकार के घेराव का फैसला लिया है। जन संगठन के सदस्य राजेश ठाकुर ने कहा कि इसको लेकर तैयारियां हो गई हैं प्रदेश के सभी जिलों से जन संगठन के सदस्य शिमला आ गए हैं, जो सोमवार को छोटा शिमला में इकट्ठा होंगे और सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।