Shimla: विमल नेगी मौत मामले में जिला स्तर पर कार्यक्रम करेगी भाजपा : बिंदल

Edited By Kuldeep, Updated: 29 Mar, 2025 08:50 PM

shimla vimal negi death case bjp  program

हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि पावर कार्पोरेशन के चीफ इंजीनियर मौत मामले में भाजपा जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इसके लिए प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर को प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है।

शिमला (हैडली): हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि पावर कार्पोरेशन के चीफ इंजीनियर मौत मामले में भाजपा जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इसके लिए प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर को प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है। साथ ही संगठनात्मक जिला संयोजकों की नियुक्तियां भी की गई हैं, जिसमें ऊना से सतपाल सिंह सत्ती, पालमपुर से विपिन सिंह परमार, सिरमौर से सुखराम चौधरी, कुल्लू से गोविंद ठाकुर, कांगड़ा से पवन काजल, नूरपुर से राकेश पठानिया, सोलन से डा. राजीव सहजल, सुंदरनगर से राकेश जम्वाल, मंडी से इंद्र सिंह गांधी, बिलासपुर से त्रिलोक जम्वाल, महासू से बलबीर वर्मा, चम्बा से डीएस ठाकुर, शिमला से संजय सूद, हमीरपुर से आशीष शर्मा, देहरा से होशियार सिंह, किन्नौर से सूरत नेगी और लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर शामिल हैं। डा. राजीव बिंदल ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने 6 से 13 अप्रैल तक पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए प्रदेश स्तर पर संयोजक एवं सह-संयोजक तथा संसदीय क्षेत्र संयोजकों की नियुक्तियां की हैं।

इसके लिए प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल को कार्यक्रम संयोजक और सुमीत कुमार शर्मा सह-संयोजक होंगे। इसी तरह संसदीय क्षेत्र के संयोजक भी बनाए गए हैं, जिसमें शिमला से प्रदेश सचिव डेजी ठाकुर, हमीरपुर से प्रदेश सचिव राजेश ठाकुर, मंडी से प्रदेश सचिव विनोद कुमार और कांगड़ा से प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा की नियुक्ति की गई है। डा. राजीव बिंदल ने बताया कि 13 से 25 अप्रैल तक संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेदकर की जयंती के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम होंगे। इसके लिए प्रदेश स्तर पर संयोजक एवं सह-संयोजक तथा संसदीय क्षेत्र संयोजकों की नियुक्तियां की गई हैं। इसमें कार्यक्रम संयोजक बिहारी लाल शर्मा और सह-संयोजक मुनीष चौहान होंगे। संसदीय क्षेत्र प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई है, जिसमें कांगड़ा से पवन काजल, मंडी से पायल वैद्य, हमीरपुर से महेंद्र धर्माणी और शिमला से राकेश डोगरा शामिल हैं।

आव्रजन और विदेशी विधेयक 2025 देश के विकास व सुरक्षा के लिए जरूरी : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आव्रजन और विदेशी विधेयक 2025 देश के विकास एवं सुरक्षा के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि संसद में गत गुरुवार को पारित इस विधेयक से देश की सुरक्षा और विदेशी नागरिकों के आगमन और प्रवास की व्यवस्थित तरीके से मॉनीटरिंग की जा सकेगी। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आभार जताया है। जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि इससे भारत को अवैध घुसपैठ, अपराध और सुरक्षा खतरों से बचाने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था, शिक्षा और वैश्विक पहचान को भी नई दिशा देगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिसका प्रत्यक्ष लाभ हिमाचल प्रदेश को मिलेगा। इसके लागू होने से विदेशी लोगों पर पूरी निगरानी और उनका सहयोग लिया जा सकेगा। साथ ही देश में अवैध रूप से घुसने और रहने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!