Edited By Kuldeep, Updated: 08 Feb, 2025 06:02 PM
![shimla vidhan sabha excellence school](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_01_320945097stategovernment-ll.jpg)
प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में अब एक एक्सीलैंस स्कूल बनेगा। अगले सैशन से सरकार इस योजना को लागू करने जा रही है और इसकी तैयारियां भी विभाग ने शुरू कर दी हैं। जिलों से इस संबंध में रिपोर्ट भी भेज दी गई है।
शिमला (प्रीति): प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में अब एक एक्सीलैंस स्कूल बनेगा। अगले सैशन से सरकार इस योजना को लागू करने जा रही है और इसकी तैयारियां भी विभाग ने शुरू कर दी हैं। जिलों से इस संबंध में रिपोर्ट भी भेज दी गई है। ऐसे में विभाग जल्द ही इन स्कूलों को अपग्रेड करने का काम शुरू करेगा। हाल ही में उच्च शिक्षा निदेशालय में जिला उपनिदेशकों के साथ हुई समीक्षा बैठक में इन स्कूलों की डिटेल रखी गई। इस बैठक में सभी जिला उपनिदेशकों ने हर जिले से छह-छह एक्सीलैंस स्कूलों की सूची रखी।
एक्सीलैंस स्कूल का दर्जा मिलने पर स्कूल में छात्रों को हर विषय के एक-एक शिक्षक, इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर हाईटैक सुविधाएं देने की योजना है। इस दौरान जिला उपनिदेशकों ने स्कूलों की इनरोलमैंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और छात्रों की संख्या रिपोर्ट भी सौंपी। स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की पोजीशन का ब्यौरा भी दिया गया। बता जा रहा है कि इन स्कूलों को एक्सीलैंस का दर्जा मिलने के बाद स्कूलों में विशेष सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी, साथ ही स्कूलों में एनरोलमैंट बढ़ाने का जिम्मा भी शिक्षकों को दिया जाएगा।
इसके बाद कॉलेजों को भी एक्सीलैंस बनाने की तैयारी
इसके बाद विभाग प्रदेश के कॉलेजों को भी एक्सीलैंस बनाने की तैयारी शुरू करेगा। स्कूलों की तर्ज पर इन कॉलेज का चयन भी एनरोलमैंट और सुविधाओं को देखते हुए किया जाएगा। हालांकि इससे पहले सरकार कम छात्र संख्या वाले कॉलेजों को मर्ज या बंद करेगी। सूत्रों की मानें तो सरकार 50 कॉलेज को एक्सीलैंस बना सकती है।