Edited By Kuldeep, Updated: 03 Oct, 2022 08:16 PM

बी.एड. कालेजों में खाली पड़ी सीटों को भरने की प्रक्रिया जारी है। सोमवार को करैक्शन-कम-मॉप अप राऊंड काऊंसलिंग प्रक्रिया के तहत जिन उम्मीदवारों को कालेज आबंटित हुए हैं, उनकी कालेजों में दस्तावेजों की वैरीफिकेशन प्रक्रिया शुरू हुई।
शिमला (ब्यूरो): बी.एड. कालेजों में खाली पड़ी सीटों को भरने की प्रक्रिया जारी है। सोमवार को करैक्शन-कम-मॉप अप राऊंड काऊंसलिंग प्रक्रिया के तहत जिन उम्मीदवारों को कालेज आबंटित हुए हैं, उनकी कालेजों में दस्तावेजों की वैरीफिकेशन प्रक्रिया शुरू हुई। यह प्रक्रिया 5 अक्तूबर तक चलेगी। इसी दौरान फीस भी जमा होगी। इस राऊंड के शुरू होने से पहले बी.एड. की 1924 सीटें खाली थीं। सूचना है कि इस राऊंड के पूरा होने के बाद शेष खाली सीटों को भरने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शर्तों में छूट देने की तैयारी में है। करैक्शन-कम-मॉप अप राऊंड काऊंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद खाली सीटों का ब्यौरा 6 अक्तूबर को जारी किया जाएगा।