Edited By Kuldeep, Updated: 05 Aug, 2024 12:08 PM
हिमाचल आने वाले पर्यटकों की आमद में कमी दर्ज की गई है। हालांकि मानसून सीजन के दौरान पर्यटकों की आमद हिमाचल के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर कम ही रहती है, लेकिन बीते कुछ दिनों में रामपुर के समेज के अलावा जिला कुल्लू व मंडी में अलग-अलग स्थानों पर...
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल आने वाले पर्यटकों की आमद में कमी दर्ज की गई है। हालांकि मानसून सीजन के दौरान पर्यटकों की आमद हिमाचल के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर कम ही रहती है, लेकिन बीते कुछ दिनों में रामपुर के समेज के अलावा जिला कुल्लू व मंडी में अलग-अलग स्थानों पर प्राकृतिक आपदा व बादल फटने की घटनाओं की वजह से पर्यटक यहां आने से घबरा रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर प्राकृतिक आपदा के ताजा वीडियो के साथ-साथ कुछ वीडियो पुराने भी वायरल हो रहे हैं, जिससे अन्य राज्यों में लोगों को हिमाचल की सही स्थिति के बारे में जानकारी नहीं मिल रही है। इन दिनों शिमला में मौसम घूमने के लिए बेहद अनुकूल बना हुआ है और यहां पर बीते वर्ष की तुलना में इस बार भूस्खलन व पेड़ गिरने की घटनाएं बेहद कम हुई हैं, लेकिन अन्य स्थानों पर आई आपदाओं को देखते हुए पर्यटक शिमला की ओर भी कम संख्या में रुख कर रहे हैं। इससे वीकैंड पर भी बेहद कम संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे।
वीकैंड पर बीते शनिवार को पर्यटकों की आवाजाही कम ही रही और वहीं रविवार को भी पर्यटन व्यवसाय मंदा ही रहा। हालांकि अवकाश के चलते रविवार को दिन के समय रिज मैदान व मालरोड पर स्थानीय लोगों के अलावा पड़ोसी राज्य से पहुंचे पर्यटकों की चहल-पहल देखने को मिली, लेकिन होटलों व अन्य पर्यटन इकाइयों में ऑक्यूपैंसी कम ही रही। बीएंडबी व होम स्टे एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर बाढ़ के पुराने वीडियो अपलोड होने से पर्यटन उद्योग पर असर पड़ा है। शिमला जिला के समेज में जहां बादल फटा है, वह शिमला से 143 किलोमीटर दूर है तथा इससे शिमला प्रभावित नहीं है।