Edited By Jyoti M, Updated: 26 May, 2025 10:02 AM

समग्र शिक्षा ने राज्य में लर्निंग एनहांसमैंट कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों के छात्रों को पढ़ने-लिखने में बेहतर किया जाएगा। इसका उद्देश्य पढ़ने-लिखने में आ रही खामियों को दूर करना है। पूर्व में करवाए गए सर्वे में कई तरह...
शिमला, (ब्यूरो): समग्र शिक्षा ने राज्य में लर्निंग एनहांसमैंट कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों के छात्रों को पढ़ने-लिखने में बेहतर किया जाएगा। इसका उद्देश्य पढ़ने-लिखने में आ रही खामियों को दूर करना है। पूर्व में करवाए गए सर्वे में कई तरह की खामियां सामने आई थीं, जिसके बाद विभाग ने यह कार्यक्रम शुरू किया है। समग्र शिक्षा ने लर्निंग एनहांसमैंट कार्यक्रम के लिए जो पाठ्यक्रम तैयार किया है, उसमें छात्रों को पिछली कक्षाओं के बारे में ही पढ़ाया जाएगा। यदि छात्र पांचवीं कक्षा में पढ़ रहा है तो उसे चौथी कक्षा के पाठ, सवाल भी उससे करवाए जाएंगे।
इसी तरह अन्य कक्षाओं में भी छात्रों को पढ़ाया जाएगा। यह कार्यक्रम छठी से बारहवीं तक के छात्रों के लिए होगा। समग्र शिक्षा गैर-सरकारी संस्था के सहयोग से इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है। आने वाले समय में इसको लेकर परीक्षा भी करवाई जाएगी, ताकि पता चल पाए कि पढ़ाई में छात्रों में कितना सुधार आया है।