Edited By Jyoti M, Updated: 26 May, 2025 10:33 AM

कोर्ट के आदेशों के बाद निलंबित प्राथमिक शिक्षकों के मामले में 27 मई को शिक्षा सचिव कार्यालय में सुनवाई होगी। इसके लिए निलंबित 8 शिक्षकों को पत्र के माध्यम से 3 बजे कार्यालय में बुलाया गया है। शिक्षक सुनवाई के लिए सक्षम प्राधिकारी के पास पेश होंगे।...
शिमला, (ब्यूरो): कोर्ट के आदेशों के बाद निलंबित प्राथमिक शिक्षकों के मामले में 27 मई को शिक्षा सचिव कार्यालय में सुनवाई होगी। इसके लिए निलंबित 8 शिक्षकों को पत्र के माध्यम से 3 बजे कार्यालय में बुलाया गया है। शिक्षक सुनवाई के लिए सक्षम प्राधिकारी के पास पेश होंगे। इस दौरान लिए गए निर्णय को प्राधिकारी द्वारा कोर्ट को अवगत करवाया जाएगा। इस बीच शिक्षकों का क्रमिक अनशन 30वें दिन पहुंच गया है।
रविवार को क्रमिक अनशन पर चम्बा के शिक्षक बैठे। इसमें दलीप सिंह, राकेश बेदी, शुभकरण, योगराज, मनोज कुमार व कुलदीप शामिल हुए। इस दौरान शिक्षकों ने स्कूलों में होने वाले ऑनलाइन कार्य बंद कर दिए हैं। हालांकि शिक्षक स्कूलों में शिक्षण कार्य करवा रहे, लेकिन विभाग की ओर से इंटरनैट की सुविधा न देने से शिक्षकों ने सभी तरह के ऑनलाइन कार्य बंद कर दिए हैं। शिक्षक बीते 26 अप्रैल से स्कूल शिक्षा निदेशालय के परिसर में धरने पर बैठे हैं।