Edited By Kuldeep, Updated: 03 Dec, 2024 06:55 PM
डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मैडीकल कालेज एवं अस्पताल टांडा और डा. राधाकृष्णन राजकीय मैडीकल कालेज हमीरपुर में विशेषज्ञ डाक्टरों से लेकर विभिन्न श्रेणियों के पद भरे जाएंगे, जिसकी अधिसूचना स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कर दी गई है।
शिमला (संतोष): डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मैडीकल कालेज एवं अस्पताल टांडा और डा. राधाकृष्णन राजकीय मैडीकल कालेज हमीरपुर में विशेषज्ञ डाक्टरों से लेकर विभिन्न श्रेणियों के पद भरे जाएंगे, जिसकी अधिसूचना स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कर दी गई है। टांडा मैडीकल कालेज में 24 स्पैशलिस्ट व सुपर स्पैशलिस्ट के पद भरे जाएंगे। इनमें मैडीसिन, आर्थोपैडिक्स, एमरजैंसी मैडीसिन, न्यूरोलॉजी, स्किन, ईएनटी, रेडियोलॉजी और रेना ट्रांसप्लांट सर्जरी के मैडीकल ऑफिसर स्पैशलिस्ट व सुपर स्पैशलिस्ट का 1-1 पद भरा जाएगा।
टांडा के मातृ एवं शिशु अस्पताल में ओबीजी के 4, न्यूनैंटोलॉजी का 1, एनैस्थीसिया के 2 और रेडियोलॉजी का 1 पद भरा जाएगा। सैंटर ऑफ एक्सीलैंस मैंटल हैल्थ में साइकैट्री विभाग में एमडी साइकैट्री के 4 व क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट के 4 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा यहां नर्सिंग, पैरामैडीकल स्टाफ व अन्य स्टाफ को आऊटसोर्स के आधार पर भरने पर सहमति जताई गई है।
इसके अलावा इसी मैडीकल कालेज एवं अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफैसर के एक पद को भरने की भी मंजूरी प्रदान की गई है। इस संबंध में भी अधिसूचना जारी कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की एक अन्य अधिसूचना के तहत डा. राधाकृष्णन राजकीय मैडीकल कालेज हमीरपुर में सीनियर रैजीडैंट/ट्यूटर स्पैशलिस्ट के 30 पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की गई है।
उद्योग विभाग में औद्योगिक सलाहकार का पद किया समाप्त
उद्योग विभाग में औद्योगिक सलाहकार के पद को समाप्त कर दिया गया है। इस संबंध में प्रधान सचिव उद्योग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। उद्योग विभाग में तकनीकी अधिकारी (व्यवसाय प्रबंधन) श्रेणी-1 राजपत्रित के रूप में औद्योगिक सलाहकार का पद नामित किया गया था। इसका एक पद तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।