Edited By Kuldeep, Updated: 06 Jan, 2025 03:56 PM
हिमाचल प्रदेश सबोर्डिनेट अलाइड सर्विसिज की मुख्य परीक्षा मार्च माह में होगी। इस परीक्षा के आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश सबोर्डिनेट अलाइड सर्विसिज की मुख्य परीक्षा मार्च माह में होगी। इस परीक्षा के आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह परीक्षा टैंटेटिव तौर 7 से 9 मार्च तक चलेगी। विभिन्न विभागों में पदों को भरने के लिए सबोर्डिनेट अलाइड सर्विसिज पोस्ट ग्रुप-सी की यह परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है। लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा का टैंटेटिव शैड्यूल जारी किया है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने बताया कि सबोर्डिनेट अलाइड सर्विसिज की मुख्य परीक्षा का टैंटेटिव शैड्यूल जारी किया है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए आयोग की वैबसाइट पर नजर बनाए रखें।
मैडीकल ऑफिसर के लिए होने वाली परीक्षा के तहत पेपर-2 का पाठ्यक्रम जारी
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में मैडीकल ऑफिसर (जनरल विंग) के 200 पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के तहत पेपर-2 (सब्जैक्ट एप्टीट्यूड टैस्ट) का पाठ्यक्रम तैयार कर जारी कर दिया है। सोमवार को लोक सेवा आयोग ने पाठ्यक्रम जारी कर इसे वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया। इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग के कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।