Edited By Kuldeep, Updated: 31 Aug, 2024 09:33 PM
शनिवार को राज्यभर में धूप खिली और सूर्यदेव ने तपिश का अहसास करवाया। पिछले कई दिनों से वर्षा के चल रहे दौर के कारण लोग खासे परेशान हो गए थे और शनिवार को धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
शिमला (संतोष): शनिवार को राज्यभर में धूप खिली और सूर्यदेव ने तपिश का अहसास करवाया। पिछले कई दिनों से वर्षा के चल रहे दौर के कारण लोग खासे परेशान हो गए थे और शनिवार को धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट नहीं रहेगा, अपितु हल्की फुल्की वर्षा होने की संभावना है, लेकिन सोमवार से मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा और आगामी दो दिनों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून सीजन के दौरान सिर्फ शिमला जिले में सामान्य से 55 फीसदी अधिक बारिश हुई है। शेष 11 जिलों में कम बादल ही बरसे। पांच जिलों बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर में अगस्त के दौरान सामान्य से अधिक बादल बरसे। शेष सात जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई। 1 से 31 अगस्त तक प्रदेश में सामान्य से पांच फीसदी कम बारिश हुई। मानसून सीजन में भी सामान्य से 23 फीसदी कम बारिश हुई है। 1 से 31 अगस्त तक 256.8 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है, इस बार अगस्त में 244.7 मिलीमीटर बारिश हुई।