Shimla: रेडियोग्राफर, लैब टैक्नीशियन व ओटीए का वेतन होगा दोगुना : सुक्खू

Edited By Kuldeep, Updated: 09 Oct, 2024 10:08 PM

shimla radiographer lab technician and ota salary double

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अब रेडियोग्राफर, लैब टैक्नीशियन व ओटीए का वेतन आगामी बजट से दोगुना किया जाएगा। अभी इन्हें मात्र 10 हजार रुपए मासिक मिलते हैं।

शिमला (संतोष): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अब रेडियोग्राफर, लैब टैक्नीशियन व ओटीए का वेतन आगामी बजट से दोगुना किया जाएगा। अभी इन्हें मात्र 10 हजार रुपए मासिक मिलते हैं। उन्होंने आईजीएमसी शिमला में दो छात्रावास बनाने के लिए 5-5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। आईजीएमसी के स्नातक चिकित्सकों के लिए बनने वाले इन दो छात्रावासों का निर्माण 18 माह की अवधि के भीतर किया जाएगा।

वह बुधवार को आईजीएमसी ट्रामा सैंटर का लोकार्पण करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार आधे-अधूरे भवनों का उद्घाटन करके चली गई। हमने ट्रामा सैंटर को बैस्ट सैंटर बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि बड़े मैडीकल कालेज की अपनी बड़ी लैब बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। जिस प्रकार से पांच वर्ष में भाजपा ने मैडीकल कालेजों का बुरा हाल किया, सरकार व जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। हम अपने संसाधनों से सभी मैडीकल कालेजों को मजबूत कर रहे हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!