Edited By Jyoti M, Updated: 05 Dec, 2024 08:32 AM
शहर में अवैध शराब के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस ने गंज बाजार व कार्ट रोड पर अलग- अलग कार्रवाई करते हुए दो मामलों में दो लोगों को अवैध शराब सहित धर दबोचा है।
शिमला, (ब्यूरो): शहर में अवैध शराब के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस ने गंज बाजार व कार्ट रोड पर अलग- अलग कार्रवाई करते हुए दो मामलों में दो लोगों को अवैध शराब सहित धर दबोचा है।
सदर पुलिस थाना के तहत एक टीम गश्त पर बाजार में निकली हुई थी। यह टीम जब गंज बाजार पहुंची तो यहां पर रमेश कुमार उर्फ सुनील पुत्र जयपाल निवासी दावत बिल्डिंग सब्जी मंडी शिमला के पास से पुलिस ने 12 बोतलें देसी शराब बरामद की।
उधर, एक अन्य टीम कार्ट रोड पर गश्त कर रही थी तो यहां पर जगत बी. के. पुत्र भीम बहादुर बी. के. निवासी गुप्ता बिल्डिंग कृष्णानगर के पास से 12 बोतलें देसी शराब की बरामद की गई।