Edited By Jyoti M, Updated: 03 Oct, 2024 09:24 AM
कैंटीन में खाना बना रहे एक व्यक्ति से पैट्रोल पंप कर्मी ने भीतर आकर जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया, जिस पर पुलिस ने एस.सी. एस.टी. एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल डेस्क (संतोष): कैंटीन में खाना बना रहे एक व्यक्ति से पैट्रोल पंप कर्मी ने भीतर आकर जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया, जिस पर पुलिस ने एस.सी. एस.टी. एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
छोटा शिमला पुलिस थाना में दर्ज रिपोर्ट में हरीश धवन पुत्र मेला राम निवासी सैट नंबर-1 ब्लॉक नंबर-19 आशियाना-2 नजदीक पुलिस थाना ढली शिमला ने बताया कि वह दोपहर में 1 से 3 बजे के बीच छोटा शिमला पैट्रोल पंप की कैंटीन में खाना बना रहा था तो इसी दौरान पैट्रोल पंप के कर्मचारी लोकेश ने कैंटीन के भीतर आकर उसे जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया है।
पुलिस ने एस.सी. एस.टी. एक्ट की धारा 3(1) (आर) (एस) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here