Edited By Kuldeep, Updated: 10 May, 2025 04:19 PM

प्रदेशवासियों को भारत व पाकिस्तान के मध्य चल रहे तनाव को देखते हुए सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।
शिमला (राक्टा): प्रदेशवासियों को भारत व पाकिस्तान के मध्य चल रहे तनाव को देखते हुए सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने शनिवार को शिमला में अनौपचारिक बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि देशहित व अपनी सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है कि सभी सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। प्रतिभा सिंह ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के किसी भी हमले को विफल करने व उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है तथा पूरा देश एकजुटता के साथ नेताओं के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस देश में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार के हर एक फैसले के साथ खड़ी है।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि भारत वासियों को अपनी तीनों सेनाओं पर गर्व है, जो देश की रक्षा के लिए पाकिस्तान के नापाक इरादों को ध्वस्त कर रही है। साथ ही उन्होंने लोगों से भारत व पाकिस्तान के तनाव से जुड़ी किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहने और गलत सूचनाओं के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जनता को सोशल मीडिया में सरकार द्वारा जारी सूचनाओं का ही आदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार समय-समय पर स्थिति अनुसार निर्देश जारी कर रही है।
माफ नहीं किया जा सकता
प्रतिभा सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को उसकी करनी, निर्दोष लोगों की हत्या व देश में आतंकवाद फैलाने के लिए कभी माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार ने सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए हैं। हालांकि सभी स्तरों पर सतर्क रहना नितांत अनिवार्य है।