Edited By Kuldeep, Updated: 22 Jul, 2024 12:56 PM

हिमाचल विधानसभा में सोमवार को तीन नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
शिमला: हिमाचल विधानसभा में सोमवार को तीन नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी एवं देहरा से नवनिर्वाचित विधायक कमलेश ठाकुर, नालागढ़ से बावा हरदीप सिंह और हमीरपुर से भाजपा विधायक आशीष शर्मा को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शपथ दिलाई। 3 नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेने के बाद अब साढ़े चार महीने बाद विधायकों की संख्या 68 हुई है।