Edited By Jyoti M, Updated: 31 Mar, 2025 05:05 PM

राजधानी शिमला में नगर निगम का अवैध तहबाजारियों पर डंडा चला है। नगर निगम टीम ने 2 तहबाज़ारियों का सामान जब्त किया है। शहर के लोअर बाजार, लिफ्ट व आई.जी.एम.सी. सड़क पर एम.सी. टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान लिफ्ट व आई.जी.एम.सी. में अवैध तहबाजारी नहीं...
शिमला, (अम्बादत) : राजधानी शिमला में नगर निगम का अवैध तहबाजारियों पर डंडा चला है। नगर निगम टीम ने 2 तहबाज़ारियों का सामान जब्त किया है। शहर के लोअर बाजार, लिफ्ट व आई.जी.एम.सी. सड़क पर एम.सी. टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान लिफ्ट व आई.जी.एम.सी. में अवैध तहबाजारी नहीं मिले। उसके बाद निगम की टीम ने डी.सी. ऑफिस से लेकर शेर-ए-पंजाब तक निरीक्षण किया। इस दौरान लोअर बाजार में 2 तहबाजारियों का सामान जब्त किया गया। इनके पास किसी प्रकार का लाइसैंस तक नहीं था। यह अवैध रूप से सामान बेचते हुए पाए गए। ये तहबाजारी बाहरी राज्यों से सामान बेचने के लिए पहुंचे हुए थे। नगर निगम की टीम द्वारा लोअर बाजार में हर रविवार को अवैध रूप से बैठने वाले तहबाजारियों पर कार्रवाई की जा रही है।
लोअर बाजार में हालात ऐसे हैं कि तहबाजारियों के साथ-साथ दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों से बाहर ही अवैध रूप से सामान बेचने के लिए लगाया होता है, जिस कारण आवाजाही करते समय लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। शहर के बाजार में सिर्फ वही तहबाजारी सामान बेच सकते हैं जिनके पास लाइसैंस है। बावजूद इसके कई तहबाजारी बिना लाइसैंस के ही सामान बेचते हैं। ऐसे तहबाजारियों पर नगर निगम समय समय पर कार्रवाई करता रहता है। संडे मार्कीट में दुकानदारों व तहबाजारियों की मनमानी लोअर बाजार में हर रविवार को संडे मार्कीट लगती है, जिस कारण लोगों की भीड़ देखने को मिलती है।
इस रविवार को भी लोअर बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिली। तहबाजारियों ने जगह-जगह अपना सामान सजाया हुआ था, जबकि कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों से बाहर सामान को सजाया हुआ था जिसकी वजह से राहगीरों को चलने में परेशानी हो रही थी। बाजार में तहबाजारियों के साथ-साथ दुकानदारों ने दुकान से बाहर सामान बेचने के लिए लगाया हुआ था, लेकिन नगर निगम की टीम को देखकर सामान को दुकान के अंदर रखते नजर आए। इससे पहले लोअर बाजार में दुकानदारों का सामान उठाने पर कुछ कारोबारी निगम की टीम के साथ ही उलझ गए थे।