Shimla: सर्दियों में व्यवस्था की तैयारियों के मद्देनजर बैठक आयोजित

Edited By Jyoti M, Updated: 07 Dec, 2024 03:09 PM

shimla meeting held in view of preparations for winter arrangements

सर्दियों में व्यवस्था की तैयारियों के मद्देनज़र आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय जुब्बल में उपमंडलधिकारी जुब्बल गुरमीत नेगी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में लोक निर्माण, बिजली, जलशक्ति, पुलिस, स्वास्थ्य, क़ृषि और बागवानी, अग्निशमन, वन...

हिमाचल डेस्क। सर्दियों में व्यवस्था की तैयारियों के मद्देनज़र आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय जुब्बल में उपमंडलधिकारी जुब्बल गुरमीत नेगी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में लोक निर्माण, बिजली, जलशक्ति, पुलिस, स्वास्थ्य, क़ृषि और बागवानी, अग्निशमन, वन सहित अन्य सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।  इसके अतिरिक्त व्यापार मण्डल जुब्बल और नगर पंचायत जुब्बल के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। 

गुरमीत नेगी ने आने वाले मौसम में बर्फबारी के दौरान आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही उन्होंने बताया कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि जन सामान्य को कम से कम समस्या हो क्यूंकि प्रशासन का यह दायित्व है कि वह नागरिकों को सुरक्षा और बेहतर सुविधाएं प्रदान करें। 

गुरमीत नेगी ने यह भी बताया कि सभी विभाग समय रहते अपनी तैयारियां पूरी कर लें, जिससे कि आपदा के समय किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर बी डी ओ जुब्बल करण सिंह, नायब तहसीलदार जुब्बल कँवर युद्ध, अभय सिंह और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!