Edited By Jyoti M, Updated: 03 Dec, 2024 10:22 AM
13.25 करोड़ रुपए की लागत से ढली में तैयार किया गया नया ढली बस अड्डा सरकार ने स्थानीय जनता को समर्पित कर दिया है। ऐसे में अब ढली बस अड्डे से ऊपरी शिमला के लिए बसों का संचालन होगा, लेकिन फिलहाल ढली चौक से चलने वाली लोकल बसें ही नए ढली बस अड्डे से...
शिमला, (राजेश): 13.25 करोड़ रुपए की लागत से ढली में तैयार किया गया नया ढली बस अड्डा सरकार ने स्थानीय जनता को समर्पित कर दिया है। ऐसे में अब ढली बस अड्डे से ऊपरी शिमला के लिए बसों का संचालन होगा, लेकिन फिलहाल ढली चौक से चलने वाली लोकल बसें ही नए ढली बस अड्डे से चलेंगी। यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।
निगम प्रबंधन ने बस चालक-परिचालकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं ढली चौक व नए ढली बस अड्डे पर इंस्पैक्टर को नियुक्त किया और नए बस अड्डे में बसों के संचालन पर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। वहीं ऊपरी शिमला को जाने वाली एच.आर.टी.सी. बसों की व्यवस्था फिलहाल पहले की तरह रहेगी। इसके लिए निगम प्रबंधन ट्रैफिक प्लान बना रहा है और जल्द ही नया ट्रैफिक प्लान लागू होगा।
इसी प्लान के तहत नए ढली बस अड्डे से बसें चलेंगी। इस प्लान में पूरी जानकारी होगी कि किस रूट पर निगम की बसें नए ढली बस अड्डे से होकर जाएंगी। इसके लिए निगम ने कमेटी गठित की है। एम.डी. एच.आर.टी.सी. रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि ढली में नए बस अड्डे का शुभारंभ कर दिया गया है। इससे ऊपरी शिमला के लोगों को सुविधा मिलेगी। नए बस अड्डे से बसों के संचालन के लिए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है। जल्द ही यह नया ट्रैफिक प्लान लागू होगा।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here