Edited By Kuldeep, Updated: 23 Mar, 2025 05:57 PM

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सोमवार यानि 24 मार्च से वित्त वर्ष 2025-26 के बजट अनुमानों की अनुदान मांगों व कटौती प्रस्तावों पर चर्चा शुरू होगी।
शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सोमवार यानि 24 मार्च से वित्त वर्ष 2025-26 के बजट अनुमानों की अनुदान मांगों व कटौती प्रस्तावों पर चर्चा शुरू होगी। यह कटौती प्रस्ताव विपक्ष की ओर से लाए जाएंगे। अब बजट सत्र के 5 दिन शेष रह गए हैं तथा 28 मार्च को बजट सत्र समाप्त हो जाएगा। इससे पहले 26 मार्च को राज्य विधानसभा का बजट सत्र पारित कर दिया जाएगा। रविवार के अवकाश के बाद राज्य विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को दोपहर बाद 2 बजे शुरू होगा। सोमवार को प्रश्नकाल में पेयजल योजनाओं, सहारा योजना, धारा 118, सड़कों की समस्याओं जैसे मुद्दे उठेंगे।
विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कुरपन पेयजल योजना, हरदीप सिंह बावा ने सड़क के विस्तारीकरण, बिक्रम सिंह व राकेश जम्वाल ने धारा-118 व त्रिलोक जम्वाल ने भानुपल्ली-बिलासपुर बैरी रेलवे प्रोजैक्ट को लेकर सवाल पूछे हैं। इसके अलावा शास्त्रियों को बी.एड. से छूट, भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा आदि को लेकर भी सवाल पूछे गए हैं। इनके जवाब संबंधित मंत्रियों द्वारा दिए जाएंगे। इसके बाद विपक्ष की ओर से लाए गए कटौती प्रस्तावों पर चर्चा होगी। चर्चा के उपरांत संबंधित विभाग के मंत्री सरकार की ओर से जवाब देंगे। जवाब के बाद इन प्रस्तावों पर मतदान भी करवाया जाएगा। हालांकि सदन में सत्ता पक्ष का बहुमत होने के कारण यह कटौती प्रस्ताव या तो संबंधित विधायकों द्वारा वापस लिए जाते हैं, लेकिन यदि वापस नहीं लिए जाएं तो गिर जाते हैं।
सत्र शुरू होने से पहले बनेगी रणनीति
सोमवार को सत्र के 2 बजे से शुरू होने से पहले दोनों ही कांग्रेस व भाजपा विधायक दल अपनी रणनीति तैयार करेंगे। इसमें विपक्षी दल भाजपा कटौती प्रस्तावों में सरकार को घेरने को लेकर चर्चा करेंगे, वहीं सत्ताधारी दल उनके हमलों का जवाब देने पर मंथन करेंगे। साथ ही सत्ताधारी दल की ओर से सभी विधायकों को इस दौरान सदन में रहने को लेकर आदेश भी जारी किए जाएंगे, ताकि विपक्ष के प्रस्ताव पारित न हो सके।