Edited By Kuldeep, Updated: 04 Oct, 2025 06:20 PM

अंतर्राष्ट्रीय कूल्लू दशहरा मेला में तहसीलदार हरि सिंह यादव के साथ हरियानों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और मारपीट की हिप्र राजस्व अधिकारी संघ ने कड़ी भर्त्सना की है और संघ ने शनिवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदेश सरकार केके पंत से उनके कार्यालय में भेंट...
शिमला (अम्बादत): अंतर्राष्ट्रीय कूल्लू दशहरा मेला में तहसीलदार हरि सिंह यादव के साथ हरियानों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और मारपीट की हिप्र राजस्व अधिकारी संघ ने कड़ी भर्त्सना की है और संघ ने शनिवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदेश सरकार केके पंत से उनके कार्यालय में भेंट करके आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। एसीएस ने संघ को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
हिप्र राजस्व अधिकारी संघ के अध्यक्ष एवं तहसीलदार जुन्गा नारायण सिंह वर्मा एवं महासचिव विपिन वर्मा ने शनिवार को जारी संयुक्त बयान में खेद प्रकट करते हुए कहा कि घटना के 12 घंटे उपरांत पुलिस थाना कुल्लू में एफआईआर दर्ज हुई है और दो दिन बीत जाने पर भी इस घटना में संलिप्त आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में संघ अगली रणनीति तैयार करेगा और प्रथम चरण में पैन डाऊन स्ट्राइक करके अपना रोष प्रकट किया जाएगा। दूसरी ओर हिप्र प्रशासनिक सेवा संघ और हिप्र खंड विकास अधिकारी संघ ने भी तहसीलदार के साथ दशहरा मेले में हुई अनहोनी घटना का कड़ा विरोध जताया है।