Edited By Kuldeep, Updated: 05 Nov, 2024 05:02 PM
राजस्व एवं बागवानी मंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगत सिंह नेगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है।
शिमला (भूपिन्द्र): राजस्व एवं बागवानी मंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगत सिंह नेगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब थक गए हैं तथा उनके जुमले भी समाप्त हो गए हैं। ऐसे में अब वह लोगों को गुमराह करने के लिए पाकिस्तान का डर दिखाएंगे। चीन का डर तो वह दिखा नहीं सकते हैं। यह बात उन्होंने मंगलवार को शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि चीन के मामले में भी उन्होंने लोगों को गुमराह किया है।
पहले कहते थे कि चीन न घुसा है न घुसने देंगे, लेकिन आज कल कह रहे हैं कि चीन के साथ विवादित स्थानों को लेकर बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि चीन भारत की सीमा में घुसा नहीं है तो बातचीत का क्या मतलब। उन्होंने कहा कि गत 10 वर्षों में चीन ने लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश में बहुत बड़े भूभाग को हड़प लिया है तथा मोदी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह आजकल फालतू बैठे हैं। ऐसे में उनके पास नुक्ताचीनी के सिवाय कुछ काम नहीं बचा है।
हिमाचल के खिलाफ साजिश करते हैं जयराम
जगत सिंह नेगी ने कहा कि पहाड़ी राज्य प्रदेश में संसाधनों की कमी है। प्रदेश सरकार इन्हें बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में वाटर सैस लगाया गया। लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने उसमें केंद्र से मिलकर अड़चन डाल दी। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष हिमाचल हितैषी नहीं हैं वह केंद्र में जाकर हिमाचल के खिलाफ साजिश करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व जयराम सरकार ने प्रदेश को कर्जदार बनाया।