Edited By Kuldeep, Updated: 27 Jun, 2022 07:26 PM

हिमाचल प्रदेश में अब बीमा कंपनियों को मौसम का डेटा ऑनलाइन करना होगा। यानि इस डेटा को कोई भी देख सकेगा, लेकिन अभी ऐसा नहीं है।
शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में अब बीमा कंपनियों को मौसम का डेटा ऑनलाइन करना होगा। यानि इस डेटा को कोई भी देख सकेगा, लेकिन अभी ऐसा नहीं है। इसको लेकर बागवानी विभाग एक प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजेगा। इसके बाद निजी बीमा कंपनियों के साथ किए एम.ओ.यू. में इस शर्त को शामिल किया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को बागवानी विभाग की किसान व बागवान संघ के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में लिया गया।