Edited By Jyoti M, Updated: 01 Dec, 2024 10:00 AM
पहाड़ों की रानी शिमला में वीकेंड पर पर्यटकों की काफी चहल-पहल देखने को मिली। शहर के मुख्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही रही। मालरोड सहित रिज मैदान के अलावा अन्य स्थानों पर पर्यटकों ने घूमने का लुत्फ उठाया।
शिमला, (ब्यूरो): पहाड़ों की रानी शिमला में वीकेंड पर पर्यटकों की काफी चहल-पहल देखने को मिली। शहर के मुख्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही रही। मालरोड सहित रिज मैदान के अलावा अन्य स्थानों पर पर्यटकों ने घूमने का लुत्फ उठाया।
शिमला व आसपास के स्थानों में इन दिनों के लिए मौसम बेहद अनुकूल बना हुआ है और अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटक यहां आकर घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं। दिसम्बर में और अधिक पर्यटक शिमला सहित आसपास के पर्यटन स्थलों की ओर रुख करेंगे।
इसको देखते हुए पर्यटन विभाग सहित अन्य निजी होटलों ने तैयारियां शुरू कर ली हैं। कालका से शिमला की ओर चली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है और अधिकतर ट्रेनें पैक चल रही हैं।