Edited By Kuldeep, Updated: 17 Jul, 2023 10:26 PM

हिमाचल प्रदेश में एक आई.ए.एस. अधिकारी को मिले सरकारी आवास को दूसरे आई.ए.एस. अधिकारी की तरफ से खाली नहीं किया गया है। ऐसे में आवास खाली नहीं करने वाले अधिकारी को पत्र जारी करके जवाब तलबी की गई है।
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में एक आई.ए.एस. अधिकारी को मिले सरकारी आवास को दूसरे आई.ए.एस. अधिकारी की तरफ से खाली नहीं किया गया है। ऐसे में आवास खाली नहीं करने वाले अधिकारी को पत्र जारी करके जवाब तलबी की गई है। जानकारी के अनुसार एक आई.ए.एस. अधिकारी गत 8 अप्रैल को शिमला से सोलन के लिए तबदील किए गए थे। इसके बाद तबदील किए गए अधिकारी को गत 7 जून तक 2 माह का बाकायदा समय भी दिया गया था। इस अवधि के भीतर उनको आबंटित आवास को सरकारी नियमों के तहत रद्द करने का निर्णय लिया गया तथा अब उनको 27 जुलाई को अपराह्न 3 बजे तक कारण बताने को कहा गया है। यह सरकारी आवास कसुम्पटी में बना है, जिसे अन्य आई.ए.एस. अधिकारी को आबंटित किया गया है। जिस आई.ए.एस. अधिकारी को यह आवास आबंटित हुआ है, उनको इसके खाली नहीं होने के कारण शिफ्ट होने में परेशानी आ रही है। अब देखना यह है कि संबंधित अधिकारी जवाब तलबी के लिए मिले समय पर उपस्थित होते हैं या नहीं तथा सरकार इसके बाद क्या कार्रवाई करती है?