Edited By Kuldeep, Updated: 02 Jul, 2025 06:02 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सिज (एमएससी व एमए) में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सिज (एमएससी व एमए) में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है। सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न कोर्सिज में प्रवेश के लिए यह काऊंसलिंग शैड्यूल जारी किया गया है। इसके तहत एम.एससी. (फिजिक्स, कैमिस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी व बायोटैक्नोलॉजी) के अलावा एम.कॉम. में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग/साक्षात्कार 7 व 8 जुलाई को होगा। एम.ए. अंग्रेजी, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, समाज शास्त्र, इतिहास, परफॉर्मिंग आर्ट्स (म्यूजिक), एजुकेशन, डिफैंस एंड स्ट्रैटेजिक एंड डिफैंस स्टडीज, एमएससी गणित व एलएलबी कोर्सिज में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग/साक्षात्कार भी 7 व 8 जुलाई को होगा।
इसके अलावा एमए (सोशल वर्क, भूगोल, संस्कृत, अर्थशास्त्र, हिन्दी, विजुअल आर्ट्स (पेंटिंग), राजनीतिक विज्ञान, योगा, ग्रामीण विकास, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, आर्केलॉजी एंड एशियंट हिस्ट्री, पॉपुलेशन स्टडीज, फिजिकल एजुकेशन), एमएफए पहाड़ी मिनीएचर व पेंटिंग, एमसीए, एमपीएड, एमबीए ग्रामीण विकास कोर्स, बीलिबआईएससी एमलिबआईएससी, एमएससी फोरैंसिक साइंस की काऊंसलिंग/साक्षात्कार 9 व 10 जुलाई को होगा। सभी नॉन-सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए काऊंसलिंग 17 जुलाई को होगी। इसके बाद प्रवेश लेने के लिए अंतिम तिथि 23 जुलाई रखी गई है और कुलपति के माध्यम से विशेष अनुमति से प्रवेश 30 जुलाई तक मिलेगा। विश्वविद्यालय में रैगुलर कक्षाएं 24 जुलाई से शुरू हो जाएंगी। विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज प्रो. बी.के. शिवराम की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।
मैरिट बेस्ड शॉर्ट टर्म/एड ऑन/स्किल डिवैल्पमैंट कोर्सिज में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग 11 को
मैरिट बेस्ड शॉर्ट टर्म/एड ऑन/स्किल डिवैल्पमैंट कोर्सिज (सर्टीफिकेट/डिप्लोमा/एडवांस्ड डिप्लोमा व पीजी डिप्लोमा कोर्सिज) में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग 11 जुलाई को होगी। इसी तरह डिप्लोमा इन योगा, पीजी डिप्लोमा इन (ट्राइबल स्टडीज, डिजास्टर एंड डिजास्टर मैनेजमैंट) में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग 11 जुलाई को होगी।
सड़कें बाधित होने पर उम्मीदवारों को काऊंसलिंग में ऑनलाइन शामिल होने की मिलेगी अनुमति
मौसम खराब होने की स्थिति में या फिर सड़कें बाधित होने पर उम्मीदवारों को काऊंसलिंग में ऑनलाइन शामिल होने की अनुमति मिलेगी। जारी अधिसूचना के अनुसार यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी योग्य उम्मीदवार काऊंसलिंग में भाग लेने से वंचित न रहे। इसके अलावा बीटैक संकाय का कोई उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ है तो तय नियमों के तहत तय संख्या में सीटें आरक्षित रखने का प्रावधान है।