Edited By Kuldeep, Updated: 20 Apr, 2025 12:36 PM

बिजली बोर्ड कर्मचारियों, इंजीनियरों और पैंशनरों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा अगली जिला पंचायत 6 मई को रामपुर में होगी जिसमें जिला किन्नौर के अतिरिक्त रामपुर के क्षेत्रीय बिजली कर्मचारी व पैंशनर्ज भी भाग लेंगे।
शिमला (राजेश): बिजली बोर्ड कर्मचारियों, इंजीनियरों और पैंशनरों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा अगली जिला पंचायत 6 मई को रामपुर में होगी जिसमें जिला किन्नौर के अतिरिक्त रामपुर के क्षेत्रीय बिजली कर्मचारी व पैंशनर्ज भी भाग लेंगे। बिजली कर्मचारी, अभियंता व पैंशनर्ज द्वारा बिजली बोर्ड के साथ की जा रही छेड़छाड़ व अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में बिजली पंचायत की जा रही है और रामपुर में यह इस तरह की पांचवीं बिजली पंचायत होगी। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा इन मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है जिससे आने वाले दिनों में आंदोलन के और उग्र होने की संभावना है।