Edited By Kuldeep, Updated: 26 Mar, 2025 07:12 PM

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के कर्मचारियों को अतिरिक्त महंगाई भत्ते की किस्त जारी कर दी है। बुधवार को एचपीटीडीसी के प्रबंधन ने 4 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते की किस्त जारी की है।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के कर्मचारियों को अतिरिक्त महंगाई भत्ते की किस्त जारी कर दी है। बुधवार को एचपीटीडीसी के प्रबंधन ने 4 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते की किस्त जारी की है। इस किस्त के जारी होने पर करीब 1100 नियमित कर्मचारियों को लाभ होगा। कर्मचारी लंबे समय से इस महंगाई भत्ते की किस्त के जारी होने का इंतजार कर रहे थे।
यह किस्त 1 जनवरी 2023 से लंबित पड़ी हुई थी। इसके जारी होने पर अब एचपीटीडीसी के कोष से 1.50 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली (कैबिनेट मंत्री रैंक) ने बताया कि निगम के कर्मचारियों को 4 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते की किस्त जारी कर दी है।