Edited By Kuldeep, Updated: 03 Feb, 2025 05:00 PM
हिमाचल प्रदेश में बागवानी विभाग सेब के 50 हजार फेदर प्लांट तैयार करेगा। इसको लेकर विभाग ने इटली की कंपनी ग्रीवा के साथ एमओयू यानि करार किया है।
शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में बागवानी विभाग सेब के 50 हजार फेदर प्लांट तैयार करेगा। इसको लेकर विभाग ने इटली की कंपनी ग्रीवा के साथ एमओयू यानि करार किया है। यह कंपनी इटली से सेब के पौधे इंपोर्ट करेगी तथा बजौरा में फेदर प्लांट तैयार करेगी तथा कंपनी प्लांटों को बागवानी विभाग को मुहैया करवाएगा। प्रदेश सरकार व बागवानी विभाग राज्य में सेब उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रहा है। इसके तहत बागवानों को अच्छी गुणवत्ता के पौधे मुहैया करवाने का निर्णय लिया है।
इसके लिए बागवानी विभाग ने ग्रीवा कंपनी के साथ एक करार किया है। इसके तहत कंपनी इटली से सेब के पौधे रूट स्टॉक आयात करेगी। इसके बाद इन आयात किए पौधों व रूट स्टॉक को बागवानी विभाग के जिला कुल्लू के बजौरा फार्म में लगाएगी तथा वहां पर फेदर प्लांट तैयार करेगी। इन प्लांट को एक वर्ष के लिए इस फार्म पर लगाया जाएगा। फेदर प्लांट्स में टहनियां निकली हुई होती हैं जिससे ये पौधे एक या दो वर्ष के अंदर ही फल देना शुरू कर देते हैं।
पायलट प्रोजैक्ट के आधार पर किया जाएगा शुरू
बजौरा में फेदर प्लांट को तैयार करने का कार्य पायलट प्रोजैक्ट के आधार पर शुरू किया जाएगा। यदि यह प्रयोग सफल रहा तथा विभाग के लक्ष्य के अनुरूप चला तो आने वाले समय में इसे और बढ़ाया जाएगा।
बागवानों को सस्ते दाम पर मुहैया करवाए जाएंगे फेदर प्लांट
कंपनी तैयार किए गए फेदर प्लांटों को बागवानी विभाग को देगी। इन प्लांटों को बागवानी विभाग सस्ते दाम पर बागवानों को मुहैया करवाएगा। खुले बाजार में फेदर प्लांट 700 से 800 रुपए प्रति पौधा के हिसाब से मिलता है जबकि बागवानी विभाग इन पौधों को 450 से 500 रुपए प्रति पौधा की दर से बागवानों को मुहैया करवाएगा।
अगले वर्ष फरवरी माह में बागवानों को मुहैया करवाए जाएंगे फेदर प्लांट : जगत
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि विभाग बागवानों को फेदर प्लांट मुहैया करवाएगा। ये प्लांट बागवानों को अगले वर्ष फरवरी माह से मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बागवानी विभाग बागवानों को सस्ते दाम पर सेब के फेदर प्लांट मुहैया करवाएगा।